लॉकडाउन के संदर्भ मुस्लिम समाज की अच्छी पहेल
कारंजा लाड —
आज 2 मई की रात मुस्लिम समाज ने कारंजा शहर के तहसीलदार धीरज मांजरे साहब को निवेदन दिया जिसमें लिखा गया है कि, वाशिम ज़िले में रमज़ान ईद के बाद कपड़े, जूते-चप्पलों की दुकानें बंद रखी जाएं. ईद की खरीदी करने के लिए दुकानों पर मुस्लिम महिलाएं और पुरुषों की भीड़ इकट्ठा होगी. मुस्लिम समाज ने आशंका जताई है कि भीड़ से कोरोना को फैलने में मदद मिलेगी.इसी बात की चिंता को लेकर कारंजा शहर के 1500 से ज़्यादा मुस्लिम भाइयों ने अपने हस्ताक्षर किया हुआ निवेदन तहसीलदार साहब को दीया. तहसीलदार साहब ने भी मुस्लिम भाइयों के इस विचार की तारीफ की.निवेदन लेने के लिए तहसीलदार धीरज मांजरे साहब रात 9 बजे ऑफिस में आये जिसके लिए सभी निवेदनकर्ताओं ने तहसीलदार साहब का शुक्रिया अदा किया.